घर के बाहर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई - कलेक्टर

ग्वालियर | कलेक्टर  अनुराग चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त  संदीप माकिन ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा पटेल नगर क्षेत्र में घर के बाहर लोगों ने पेवर ब्लॉक्स एवं जालियां लगाकर जो अतिक्रमण किया है, उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए l
    कलेक्टर श्री चौधरी ने आकाशवाणी तिराहे पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मेला ग्राउंड के पीछे सूर्य नमस्कार प्रतिमा के चौराहे पर भी निरीक्षण किया तथा उसी के पास बने ग्राउंड की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए l
    इसके पश्चात उन्होंने पटेल नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा घरों के बाहर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जो लोग घर के बाहर कचरा फेकते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए l
    कलेक्टर  अनुराग चौधरी ने पटेल नगर में निरीक्षण के दौरान चाय के होटल पर घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग व्यवसायिक रूप से करते पाए जाने पर सिलेण्डर जब्त कर दुकानदार पर जुर्माना करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दुकान के बाहर गंदगी पाए जाने पर संबंधित दुकानदार से ही सफाई कराई तथा भविष्य में दुकान के बाहर अनिवार्यत: डस्टबिन रखकर साफ-सफाई रखने की चेतावनी दी। इसके साथ ही कई संस्थानों के बाहर गंदगी पाए जाने पर संबंधित संस्थाओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।