कलेक्टर ने गठित किया “एन्टी माफिया सेल”

ग्वालियर । जिले में शासकीय भूमि पर कब्जा एवं अन्य गैर कानूनी गतिविधियों का संचालन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु कलेक्टर  अनुराग चौधरी ने “एन्टी माफिया सेल” का गठन किया है। इसका प्रभारी अपर कलेक्टर  अनूप कुमार सिंह को बनाया गया है।
    कलेक्टर  अनुराग चौधरी ने “एन्टी माफिया सेल” के गठन का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि विभिन्न माध्यमों से इस प्रकार की सूचनायें एवं शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि शासकीय भूमि पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा समूह बनाकर कब्जा करने तथा गैर कानूनी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इस प्रकार की गतिविधियों से आम जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही शासकीय राजस्व की हानि होने के साथ-साथ कानून व्यवस्था की स्थिति भी निर्मित हो रही है। इस प्रकार की प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु “एन्टी माफिया सेल” प्रभावी कार्रवाई करेगा।