बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में चोर की सरेआम पिटाई और उसे बकरे से बांधकर बाजार में घुमाने का वीडियो सामने आया है। मामला 16 जनवरी का है, लेकिन वीडियो 3 दिन बाद रविवार रात वायरल हुआ। उसहैत थाना प्रभारी अमृतलाल ने कहा- भीड़ ने आरोपित को बकरा चोरी करते हुए पकड़ा था। उसके खिलाफ केस दर्ज है, जेल भेजा चुका है। वीडियो वायरल होने या बंधक बनाने की जानकारी नहीं है।
उसहैत थाना इलाके के कस्बे के वाॅर्ड संख्या 4 निवासी वरसीद नाम के एक युवक को 16 जनवरी को बाजार में बकरा चुराते हुए पकड़ा गया। भीड़ ने उसे जमकर पीटा। इसके बाद पैरों को बांधकर जमीन पर लिटाए रखा। भीड़ का गुस्सा इतने में शांत नहीं हुआ। आरोपित को बकरे से बांधकर बाजार में घुमाया गया। वायरल वीडियो में आरोपी लोगों से माफी मांग रहा है। लेकिन, किसी ने उसकी एक न सुनी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चोर को पकड़ कर पीटा, बकरे से बांधकर बाजार में घुमाया
चोर को पकड़ कर पीटा, बकरे से बांधकर बाजार में घुमाया