स्वस्छता सर्वेक्षण 2020 में अव्वल लाने के प्रयास जारी
स्वस्छता सर्वेक्षण 2020 में अव्वल लाने के प्रयास जार

 


भोपाल।शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वस्छता सर्वेक्षण 2020 में अव्वल लाने के उददेश्य से कलेक्टर  तरूण पिथोडे , डीआईजी शहर इरशाद वली, कमिश्नर नगर निगम  विजय दत्ता द्वारा शहर के शॉपिंग मॉल, कॉम्पेक्स एवं कलारी, अहाता संचालकों की आज दोपहर नए पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई, जिसमें डिप्टी कमिश्नर नगर निगम  विनोद शुक्ला, एएसपी क्राइम नि शक्ल झारिया, एएसपी सायबर  संदेश जैन, सीएसपी अ मित सिंह, एसडीओपी  अंकित जायसवाल, एसडीओपी  दीपक नायक एवं करीब 90-100  व्यापारीगण/नागरिकगण मौजूद रहे।


           डीआईजी शहर  इरशाद वली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर और पुख्ता करने में सभी शहर वासियों व व्यापारियों का सहयोग व जागरूक होना बहुत ही महत्व रखता है, जिससे हम भोपाल को सुरक्षित शहर बना सकेंगे