भिंड । ऋषभ फाउण्डेशन भिण्ड एवं जैन मिलन सेंट्रल भिंड द्वारा ५ मार्च को होटल सत्कार में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र जैन ने बताया कि शिविर सुबह ९ से दोपहर १२ बजे तक चलेगा। जिसमें ग्वालियर से आए विशेषज्ञों के द्वारा मरीजों के नेत्रों का परीक्षण किया जाएगा।आयोजकों ने आमजन से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
५ मार्च को होटल सत्कार में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिवि