बेलियाबड़ी के मदन प्रजापति के उपचार हेतु 100000 रु. की आर्थिक सहायता राशि

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 3 व्यक्तियों के ईलाज हेतु 180000 रु. मंजूर किए हैं। आपने तहसील कोतमा अंतर्गत ग्राम जोगीटोला (देवगवां) पोस्ट बेलियाबड़ी के मदन प्रजापति के उपचार हेतु 100000 रु. की आर्थिक सहायता राशि CENTRAL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES NAGPUR, 88/2 Bjjaj Nagar NAGPUR-10, Nagpur (Maharashtra) के नाम से, पुरानी बस्ती अनूपपुर की शांति बाई राठौर के उपचार हेतु 50000 रु. तथा वार्ड नं. 14 राजनगर भाल्मुदी की ममता देवी कुशवाहा के उपचार हेतु 30000 रु. Siddhanta Red Cross Superspecility Hospital, Red Cross No. 1 shivaji Nagar Bhopal, Bhopal (M.P.) के नाम से स्वीकृत किए हैं। आपने जिला नाजिर को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत राशि का भुगतान ई-पेमेन्ट के माध्यम से CENTRAL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCES NAGPUR rFkk Siddhanta Red Cross Superspecility Hospital के खातों में शीघ्र करें।