ग्वालियर।दहेज प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने शनिवार रविवार की दरमियानी रात्रि में फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। मृतका के परिवारी जनों ने ससुराली जनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतिका मंजू पत्नी गौतम उम्र 28 वर्ष निवासी सीपी कॉलोनी मुरार की शादी को 5 वर्ष हुए गौतम से हुई थी। मृतिका के दो बच्चे हैं एक बच्चे का नाम नंदन 4 वर्ष का तथा बच्ची का नाम सृष्टि लगभग 2 वर्ष की है।वहीं मृतिका मंजू के पति गौतम पूर्व में हत्या के अपराध में जेल में 1 वर्ष से होने के कारण मृतिका मंजू के ससुरालजन आए दिन मृतिका मंजू को प्रताड़ित करते रहते तथा झगड़ा करते रहते थे मृतका के भाई मनोज उपाध्याय सागोरिया का पुरा मुरैना ने बताया है कि कल 22 फरवरी को शाम को घर में झगड़ा हुआ था मेरे पास फोन पहुंचा था मेरे द्वारा कहा गया कि कल मैं आकर सुबह बात करता हूं जबकि आज की सुबह मेरे पास हमारी बहिन के देवर शुभम का फोन पहुंचा और फांसी लगाकर मरने की सूचना दी इससे स्पष्ट होता है कि हमारी बहन की हत्या साजिश के तहत देवर शुभम,जेठानी ममता, सास सीता,ससुर राजेश, इन सभी ने मिलकर हमारी बहन की हत्या की है तथा हत्या कर पंखे से फांसी लगाकर लटका दिया है तथा पुलिस को सूचना दी गई उसी समय तत्काल मौके पर नायब तहसीलदार विश्राम सिंह बघेल एएसआई देवेंद्र मिश्रा एस आई विश्राम सिंह यादव पीएसआई राहुल तिवारी कार्यवाही में शामिल हुए जिसमें नायब तहसीलदार विश्राम सिंह बघेल द्वारा बताया गया हमारे द्वारा पंचनामा तैयार कर मृत शरीर को कब्जे में लिया गया ओर मर्ग कायम कर जांच शुरू की।