सोनिया गांधी से बात करके कम बैक’ प्लान पर काम करेंगे सीएम कमलनाथ  
सोनिया गांधी से बात करके कम बैक’ प्लान पर काम करेंगे सीएम कमलनाथ

 




 







दिल्ली। जनमतयुग। मध्यप्रदेश के कार्यवाहक सीएम कमलनाथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर सीधे सीएम हाउस चले गए। देर शाम ने उनसे मिलने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। शिवराज और कमलनाथ के बीच करीब बीस मिनट तक बात हुई। उसके बाद सीएम कमलनाथ सीएम हाउस में ही रहें। इस्तीफा देने के बाद शनिवार को वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहां उनकी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होगी। सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस दौरान कमलनाथ कम बैक प्लान पर बात करेंगे।

पंद्रह साल बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की वापसी हुई थी। हालांकि पहले ही दिन से यह सरकार बैशाखी पर चल रही थी। क्योंकि सरकार चलाने के लिए कांग्रेस के पास भी अपने उतने विधायक नहीं थे। निर्दलीय, सपा और बीएसपी के समर्थन से चल रही थी। वहीं, कांग्रेस पहले ही दिन से आपसी कलह से जूझ रही थी। बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस को अपने ही लोगों की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही थी। लेकिन दिल्ली में बैठे केंद्रीय नेताओं ने कभी इसको सीरियसली नहीं लिया। उसी का नतीजा हुआ कि पंद्रह साल बाद बनी सरकार पंद्रह महीने में ही निपट गई।

वापसी का है मौका:-

हालांकि कांग्रेस के पास अभी भी सत्ता में कुछ महीनों बाद वापसी का मौका है। वर्तमान में कांग्रेस के पास 114 विधायक थे, 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद विधायकों की संख्या 92 है। ऐसे में 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से 23 सीटों पर पूर्व में कांग्रेस का ही कब्जा था। ऐसे में पार्टी एकजुट होकर अगर इन सीटों पर मेहनत करती है तो शायद फिर से सत्ता में वापसी हो सकती है।

कम बैक प्लान पर सोनिया गांधी से करेंगे चर्चा:-

कमलनाथ ने 18 दिनों के सत्ता संघर्ष के बाद शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया। नंबर गेम को देखते हुए उन्हें इस बात का अंदाजा था कि सदन के अंदर और किरकिरी होगी, उससे पहले ही उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। अब दिल्ली में सोनिया गांधी से प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने गए हैं।