जबलपुर | राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष संजय शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के पैरालीगल वालेंटियर्स जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर जरूरतमंदों को नि:शुल्क राशन एवं भोजन घर पहुंचा रहे हैं। प्राधिकरण के सचिव शरद भामकर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि कोरोना आपदा की वजह से जिले में लॉकडाउन घोषित है ऐसे में कई व्यक्तियों को भोजन, राशन आदि की समस्या हो रही है तो उनकी मदद के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। नालसा के हेल्पलाइन नंबर 15100 पर आए काल्स जिनको व्यक्तिगत स्वयं या परिवार को राशन की आवश्यकता थी। उन्हें पैरालीगल वालेंटियर्स के माध्यम से सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जरूरतमंद व्यक्तियों ने भोजन सामग्री प्राप्त कर वालेंटियर्स को धन्यवाद ज्ञापित कर खुशी प्रकट की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोरोना पीड़ितों की नि:शुल्क सहायता